क्रिकेट खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने श्रुति रघुनाथन से की सगाई, सामने आईं तस्वीरें


क्रिकेट खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने श्रुति रघुनाथन से की सगाई, सामने आईं तस्वीरें 



खेलकूद
1 मिनट में पढ़ें

Nov 21, 2023

01:41 pm

वेंकटेश अय्यर ने श्रुति रघुनाथन से की सगाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@venky_iyer)

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ने सगाई कर ली है।

वेंकटेश ने अपनी प्रेमिका श्रुति रघुनाथन से सगाई की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जीवन के अगले अध्याय की ओर।’

अर्शदीप सिंह, अवेश खान और श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ियों ने वेंकटेश को बधाई दी है।

यहां देखिए तस्वीरें

A post shared by venky_iyer on November 21, 2023 at 1:34 pm IST

कौन है श्रुति रघुनाथन? 

श्रुति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी पब्लिक नहीं किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बी.कॉम की पढ़ाई की है और इसके बाद निफ्ट से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल की है।

वह इस समय में बेंगलुरु कर्नाटक में लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मर्चेंडाइज प्लानर के रूप में काम कर रही हैं।

कैसा रहा है वेंकटेश अय्यर का करियर?

वेंकटेश ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2022 में डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने टी-20 क्रिकेट में भी अपना पहला मैच खेला था।

उन्होंने अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं और सिर्फ 12.00 की औसत से 24 रन बनाए हैं। टी-20 में उन्होंने 9 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 33.25 की औसत और 162.3 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं।

टी-20 में वेंकटेश ने 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

कैसा रहा है वेंकटेश का IPL करियर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वेंकटेश ने अब तक 36 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 28.12 की औसत और 130.25 की स्ट्राइक रेट से 956 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। वेंकटेश ने IPL में 3 विकेट भी लिए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *