क्रिकेट खिलाड़ी हररूप सिंह व गुरताज सिंह को किया सम्मानित


बटाला15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बटाला|पंजाब सरकार राज्य में खेल सभ्याचार को प्रोत्साहित करने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। जानकारी देते हुए पनसप चेयरमैन बलबीर सिंह पन्नू ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य में खेल सभ्याचार को प्रोत्साहित करने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है, ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। इसी के चलते भूटान में हुए इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में फतेहगढ़ चूड़ियां के रहने वाले हररूप सिंह व गुरताज सिंह द्वारा शानदार प्रदर्शन करके नाम रोशन किया गया है।

जिस पर उन्होंने दोनों के घर जा कर उन्हें सम्मानित किया। वहीं इसके अलावा बाबा बुड्डा साहिब स्पोर्ट्स क्लब रमदास की तरफ से खिलाड़ियों का विशेष सम्मान किया गया। यहां गुरविंदर सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरमुख सिंह, राम सिंह, करणजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, गुरदेव सिंह, तरसेम सिंह, दिलबाग सिंह, सरबजीत सिंह, हरदीप सिंह, निशान सिंह, प्रताप सिंह, इंकलाब सिंह, संतोख सिंह, हरजीत सिंह, रमनदीप सिंह मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *