05
यदि आपके भीतर क्रिकेट का जुनून हो और प्रेजेंटे करने की कला हो तो आपने किसी भी फील्ड में पढ़ाई की हो, वह उतना मायने नहीं रखता. भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. क्रिकेट प्रेजेंटर बनने के लिए कैंडिडेट को अपनी पर्सनैलिटी और लुक्स पर भी ध्यान देना होता है. साथ ही इस फील्ड में काम रहे लोगों से जुड़ना भी होगा. खेल की अच्छी नॉलेज, प्रेजेंटेशन के मामले में बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल हो, बॉडी लेंग्वेज भी अहम चीज है, वह मैनेज करनी भी सीखनी होगी.