क्रिकेट खेलते वक्त नसीरुद्दीन शाह की टूट गई थी नाक: विशाल भारद्वाज की वजह से हुआ था हादसा, पूरी सफेद शर्ट खून से हो गई थी लाल


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विशाल भारद्वाज ने बताया है कि एक बार क्रिकेट खेलते वक्त उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की नाक तोड़ दी थी। जिस कारण बहुत खून बहा था और नसीर साहब की सफेद शर्ट खून से पूरी तरह लाल हो गई थी। विशाल के इस हरकत से नसीर साहब बहुत गुस्सा भी हुए थे और उन्हें गालियां भी दी थी।

विशाल ने आगे उस वक्त के बारे में भी बताया जब गुलजार साहब ने नसीरुद्दीन शाह के बेटे को चोट पहुंचाई थी।

बेटे इमाद के साथ नसीरुद्दीन शाह। इमाद ने 404, यूं होता तो क्या होता जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है। एक्टिंग के अलावा वो बतौर म्यूजिशियन भी जाने जाते हैं।

बेटे इमाद के साथ नसीरुद्दीन शाह। इमाद ने 404, यूं होता तो क्या होता जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है। एक्टिंग के अलावा वो बतौर म्यूजिशियन भी जाने जाते हैं।

बाॅल लगते ही फील्ड में गिर गए थे, खूब खून बहा था
अनफिल्टर्ड विद समदीश को दिए विशाल ने नसीर साहब के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की। उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी एक याद को शेयर करते हुए कहा कि वो एक बार नसीर साहब के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। नसीर साहब उस टीम के शानदार विकेट कीपर और वो स्टार गेंदबाज थे।

उन्होंने कहा कि जब भी वह तेज गेंदबाजी करते थे तो कीपर को सचेत कर देते थे। हालांकि उस दिन नसीर साहब ने उनकी चेतावनी नहीं सुनी। फिर जब उन्होंने गेंदबाजी की तो वो सीधे नसीर साहब के नाक पर जाकर लगी। बाॅल लगते ही वो जमीन पर गिए गए। उस वक्त उन्होंने सफेद शर्ट पहनी हुई थी, जो खून से लाल हो गई थी।

विशाल ने आगे कहा- स्टेडियम से हम उन्हें बाहर ले जा रहे थे और वो मुझे गालियां दे रहे थे। उनका कहना था कि कल उनका शूट और मैंने उनकी ये हालत कर दी। ये सारी बातें वो गुस्से में बोल रहे थे। फिर उन्हें बर्फ लगाई गई और तब जाकर खून निकलना बंद हुआ।

विशाल भारद्वाज फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर और प्लेबैक सिंगर हैं।

विशाल भारद्वाज फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर और प्लेबैक सिंगर हैं।

गुलजार साहब ने तोड़ दी थी नसीरुद्दीन शाह के बेटे की नाक
विशान ने फिर टेनिस से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया- ‘गुलजार साहब 30 साल के लंबे ब्रेक के बाद टेनिस खेलने गए। वहां उनकी मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद से हुई। एक दिन सुबह अचानक नसीरुद्दीन शाह ने मुझे फोन किया। मुझे लगा कि वो नाक तोड़ने वाली बात को लेकर फिर से चिल्लाएंगे।’

उन्होंने आगे कहा कि नसीरुद्दीन उन पर चिल्लाए लेकिन उनकी गलती के लिए नहीं, बल्कि गुलजार साहब द्वारा उनके बेटे की नाक तोड़ने पर। उन्होंने विशाल से कहा- ‘क्या आपको और गुलजार साहब को किसी तरह की कोई समस्या है?’

विशाल ने उनसे पूछा- क्या हुआ? सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- आप दोनों मेरे परिवार के पीछे पड़े हैं। गुलजार साहब आज खार गए और उन्होंने एक गेंद फेंकी और बेटे इमाद की नाक तोड़ दी।

विशाल को लगता है कि नसीरुद्दीन शाह के बिना उनकी फिल्में अधूरी होंगी। इस कारण उनकी कोशिश रहती है कि नसीर साहब उनकी फिल्मों का हिस्सा जरुर बनें।

विशाल को लगता है कि नसीरुद्दीन शाह के बिना उनकी फिल्में अधूरी होंगी। इस कारण उनकी कोशिश रहती है कि नसीर साहब उनकी फिल्मों का हिस्सा जरुर बनें।

नसीरुद्दीन शाह और विशाल भारद्वाज की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर कमाल कर चुकी है। दोनों ने ओंकारा, मकबूल और 7 खून माफ जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है।

हालांकि एक बार लल्लनटाॅप को दिए इंटरव्यू में विशाल ने कहा था कि नसीर साहब हमेशा गुस्से में रहते थे। इसी वजह से उनकी कोशिश यही रहती है कि वो नसीर साहब के साथ काम ना करें। हालांकि उनकी एक्टिंग के कारण उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *