
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। एलवीएम मैदान पर आयोजित की जा रही झांसी प्रीमियर लीग डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को ग्वालियर की टीम ने दातार नगर परवई को और नमो इलेवन ने ग्वालियर की टीम को शिकस्त दी।
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दातार नगर परवई की टीम ने 56 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्वालियर की टीम ने सात विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए मुकाबले में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के दूसरे मैच नमो इलेवन और ग्वालियर टीम के बीच खेला गया। जिसमें नमो इलेवन ने ग्वालियर को आठ विकेट से हराया। मैच के दौरान उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. रोहित पांडेय मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेंद्र यादव, संजय गुप्ता, आशु यादव, कृष्णकांत पाल, पुनीत दुबे, नवनीत गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन संजय गुप्ता ने और आभार भास्कर चतुर्वेदी ने किया।