
करनालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
करनाल| हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट के लिए करनाल जिले की क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल 24 सितंबर को होगा। अंडर-14 आयु वर्ग टीम के लिए यह ट्रायल सुबह नौ बजे करनाल की राणा ब्रदर्स क्रिकेट अकादमी मेरठ रोड पर होगा। इस ट्रायल के लिए एक सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011 के बीच जन्में खिलाड़ी पात्र हैं। यह जानकारी करनाल जिला क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक अजय कुमार गुप्ता ने यह जानकारी दी। ट्रायल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कोच सतीश राणा मोबाइल नंबर 9215218008 से संपर्क किया जा सकता है।