क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी पर बनीखेत का कब्जा


प्रतियोगिता में 50 टीमों ने दिखाया दम, शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सुमन कुमार मिन्हास ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर नवाजे विजेता

नगर संवाददाता-चंबा
ईसीसी क्रिकेट क्लब पुखरी के तत्त्वावधान में इमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित दीपावली महासंग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बनीखेत ने करोड़ी हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के समापन मौके पर शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक चंबा सुमन कुमार मिन्हास ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 21 हजार रुपए नकद व ट्राफी और उपविजेता को ग्यारह हजार व ट्राफी प्रदान की गई। मुख्यातिथि सुमन कुमार मिन्हास ने अपने संबोधन में टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए समिति को बधाई दी।

उन्होंने साथ ही उपस्थित खिलाडिय़ों को जीवन में खेलकूद के महत्त्व बारे भी जानकारी दी। इससे पहले क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत करने के साथ ही स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित भी किया। इस टूर्नामेंट में कुल 50 टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर ईसीसी क्रिकेट क्लब के प्रधान किशोर कुमार, पंचायत प्रधान चंद्रकला,ओमप्रकाश, तिलकराज, अविनाश बेदी, मुकेश ठाकुर, कार्तिक बेदी, चमन सिंह, दिनेश, धर्मपाल अत्री, बाल कृष्णा अत्री, सुरेंद्र अत्री, रविंद्र अत्री, डा. बिनु, करतार सिंह, सुरेश चोपडा, आशीष ठाकुर, मनीष मैहता, अमरनाथ मैहता ,प्रताप चंद मैहता, मुकेश कुमार,अजय अत्री, इलू, पीलू, विनय ठाकुर, नरेश कुमार, सचिन, सोनू, रविंद्र ठाकुर, अंकू, लकी रिशु व बंटू आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *