फकरुल को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित करते शीलू मिश्रा। संवाद
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को गोठा और नगला शाहबाद की टीम के बीच मुकाबला हुआ।
गोठा के कप्तान विशाल कुमार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। नगला शाहबाद की टीम ने पहले खेलते हुए उनकी टीम के बल्लेबाज फकरुल के 20, सीटू ने 12, प्रशांत के सात रनों की पारी खेलते हुए 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 102 रन बनाए। गोठा की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते शिवम ने चार, अनुज ने तीन विकेट हासिल किए।
103 रन का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतारी गोठा की टीम के ओपनर बल्लेबाज भुवनेश ने 26, विशाल ने 16 रन बनाए। गोठा की पूरी टीम 83 रन पर ढेर हो गई। नगला शाहबाद की टीम की ओर से फकरुल ने तीन, अफ़ताब और प्रशांत ने दो-दो विकेट लिए। इस प्रकार नगला शाहबाद की टीम को 19 रनो से विजयी घोषित किया गया। जिसमें मैन ऑफ द मैच फकरुल को दिया गया। इस मौके पर सतेन्द्र, प्रदीप, शीलू मिश्रा, अमन, सुमित आदि मौजूद रहे। संवाद