क्रिकेट : तिलहर की छात्रा का कानपुर कैंप में हुआ चयन


Cricket: Tilhar student selected in Kanpur camp

क्रिकेटर डेविड शर्मा। स्त्रोत स्वयं-

बेहतर प्रदर्शन करने पर यूपी की अंडर-19 की टीम में मिलेगी जगह

संवाद न्यूज एजेंसी

शाहजहांपुर। तिलहर के रसेवन गांव निवासी राजेश पाठक की बेटी डेविड शर्मा का चयन कानपुर कैंप के लिए हो गया है। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज के बेहतर प्रदर्शन करने पर उसे अंडर-19 की यूपी टीम में जगह मिलने का रास्ता खुल जाएगा। उसकी उपलब्धि पर शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने खुशी जताई है।

महिला क्रिकेट को लेकर अमर उजाला की मुहिम से जुड़कर डेविड शर्मा ने जिला स्तरीय ट्रॉयल में हिस्सा लिया था। इसके बाद बरेली मंडल की टीम में जिले की छह लड़कियां चुनी गईं थीं। बरेली जोन से खेलते हुए डेविड शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया।

उनके प्रदर्शन के दम पर उनका चयन कानपुर कैंप के लिए हो गया। शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन के को-आर्डिनेटर मनोज यादव ने बताया कि जिले के इतिहास में पहली बार किसी लड़की का चयन कानपुर के कैंप के लिए हुआ है। डेविड ने मेहनत कर इतना लंबा रास्ता तय किया। आशा है कि दूसरी लड़कियां भी प्रेरित होकर आगे बढ़ेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *