महासमुंद31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महासमुंद | जय सिद्ध बाबा पचेड़ा क्रिकेट क्लब पचेड़ा द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में अनेक क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच पचेड़ा व नयापारा एलिगेटर महासमुंद के बीच खेला गया। इसमें नयापारा एलिगेटर महासमुंद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 63 रनों का लक्ष्य पचेड़ा को दिया। इसमें पचेड़ा की टीम ने सिर्फ 18 रन बना पाई।
इस तरह नयापारा एलिगेटर ने 45 रनों से जीत हासिल की। विजेता