राजसमंदPublished: Oct 12, 2023 11:57:47 pm
Speculation on Cricket World Cup 2023 राजसमंद की राजनगर थाना पुलिस ने पकड़े नौ आरोपी, 3 लैपटॉप, 12 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड, 10 चैक बुक और 4 रजिस्टर बरामद
Speculation on Cricket World Cup 2023 राजसमंद. क्रिकेट विश्वकप मैचों पर करोड़ों रुपए की सट्टेबाजी का राजनगर थाना पुलिस ने भण्डाफोड़ करते हुए धंधे में काम कर रहे नौ युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कई उपकरण और सट्टेबाजी का हिसाब-किताब मिला है।
प्रशिक्षु आरपीएस आकांक्षा चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में गैम्बलिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आकांक्षा ने बताया कि शहर में धोइन्दा से एनएच-8 की ओर मार्ग पर स्थित एक मकान में ऑनलाइन सट्टेबाजी चलने की सूचना गुरुवार शाम सात बजे पुलिस को मिली। इस पर थाने से पुलिस जाब्ता एक मकान पर पहुंचा। यह घर अंकुश टांक का है। अन्दर जाकर पुलिस टीम ने देखा तो एक कमरे में नौ युवक मौजूद थे, जो ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल चला रहे थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सट्टेबाजी के तार यूपी से जुड़े हुए हैं। सभी आरोपी भी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। ये रेड्डी अन्ना बुक नामक वेबसाइट के जरिये गैम्बलिंग कर रहे थे।