लालसोटएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

लालसोट | जैन युवा संघ के तत्वावधान में पर्वाधिराज दशलक्षण महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को सामाजिक स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन श्री दिगंबर जैन नसियां प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उद्घाटन उप परिवहन अधिकारी हनुमान प्रसाद मीणा के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर भी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए । जिसमें दो टीम 15 वर्ष तक की तनिष्क जैन व तरुण जैन की कप्तानी में खेला गया। इसके विजेता तनिष्क जैन की कप्तानी वाली टीम रही। इसी प्रकार चार टीम पुरुष वर्ग में अंशुल बड़जात्या, रविंद्र बड़जात्या, सुशील बड़जात्या, पी.सी. जैन की कप्तानी में खेली। जिसमें अंशुल बड़जात्या की टीम विजेता रही एवं रविंद्र बड़जात्या की टीम उपविजेता रही। मैन ऑफ द सीरीज रविंद्र बड़जात्या रहे। सभी खिलाड़ियों को जैन युवा संघ की ओर से पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान राकेश बडजात्या, सुभाष सोनी, प्रभाकर बडजात्या, गजेंद्र बडजात्या सहित अनेक लोग मौजूद थे।