World Cup: क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार, क्रिकेट का महा कुंभ यानी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है, जिस वजह से सभी फैंस इसको लेकर काफी उत्साहित हैं और सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट सभी फैंस वर्ल्ड कप को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं और हो भी क्यों ना आखिर वर्ल्ड कप (World Cup) का आयोजन पुरे 4 साल बाद जो होता है।
मगर उन फैंस को सबसे ज्यादा निराशा तब होती है जब उनके पसंदीदा खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से बाहर हो जाते हैं, वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ है क्योंकि उनके पसंदीदा मैच जिताऊ खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जो चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है।
एक बार फिर World Cup से बाहर हुए केन विलियमसन
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार केन विलियमसन (Kane Williamson) हैं जो चोट के चलते एक बार फिर वर्ल्ड कप (World Cup) से बाहर हो गए हैं। दरअसल, न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को 13 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश मैच के दौरान चोट लगी थी। विलियमसन को बाएं हाथ के अंगूठे पर चोट लगी है और उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है।
टॉम बलनडेल को किया गया शामिल
जिस वजह से टीम मैनेजमेन्ट ने उनकी जगह टॉम बलनडेल (Tom Blundell) को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। हालांकि मैनेजमेन्ट ने अभी भी केन विलियमसन को बाहर नहीं किया है। और मैनेजमेन्ट का मानना है कि अगर विलियमसन लीग स्टेज के खत्म होने तक रिकवर कर जाएंगे तो उनकी एक बार फिर टीम में वापसी हो सकती है। बता दें कि कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में टीम को लीड करने की जिम्मेदारी टॉम लैथम (Tom Latham) के कंधो पर होगी।
World Cup से पहले भी हुए थे चोटिल
न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले भी चोटिल होने की वजह से एक लम्बे अरसे से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्हें आईपीएल 2023 के दौरान बाउंडरी लाइन पर एक कैच रोकने के दौरान काफी गंभीर चोट लग गई थी जिस वजह से वह आईपीएल मिस करने के साथ ही वर्ल्ड कप भी मिस करने वाले थे। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की वजह से उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया था। मगर अब एक बार फिर वह टीम से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘जीत हमारी ही थी लेकिन उसने…’, शर्मनाक हार के बाद फूटा बाबर आज़म का गुस्सा, एक नहीं पूरे 5 बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा