क्रिकेट फैन के अनोखे ऑफर ने World Cup का मजा दोगुना कर दिया है! जानें प्लान


ICC क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. क्रिकेट प्रेमियों के बीच ऐसा एक्साइटमेंट है कि टिकट मिल जाए तो लोग किसी हाल में लाइव मैच न छोड़ें. सोशल मीडिया पर भी वर्ल्ड कप मैच के टिकट के दाम और किल्लत को लेकर मीम्स और पोस्ट वायरल हो रहे हैं. 

हाल में एक शख्स ने इसी पर जो पोस्ट किया वह मजेदार था . @ayushpranav3 नाम की ट्विटर आईडी से एक शख्स ने लोगों को अपने साथ हेलीकॉप्टर से अहमदाबाद पहुंचकर स्टेडियम में मैच देखने का न्यौता दे डाला तो लोग हैरान रह गए. उन्होंने लिखा-  ‘कोई हेलिकॉप्टर से चलकर वर्ल्ड कप फाइनल देखने में दिलचस्पी रखता है. मुझे दो लोगों की जरूरत है. हम शनिवार को बैंगलुरु एयरपोर्ट से चलेंगे और अहमदाबाद में नाश्ता करके मैच देखकर वापस लौट आएंगे.’

आयुष का ये पोस्ट पढ़कर लोग खुश होते उससे पहले नीचे लिखी लाइन ने हंसा दिया. आयुष ने नीचे लिखा था- ‘इंटरेस्टेड हों  तो मैसेज करें. लेकिन आपके पास हेलिकॉप्टर और टिकट होना चाहिए वरना हम नहीं जा पाएंगे.’

Advertisement

ट्विटर पर अब बाकी लोग भी कहा थमने वाले थे. लोगों ने इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- भाई हेलिकॉप्टर और टिकट तो मैं ले आउंगा, तुम बस पार्किंग की जगह दिलवा देना.  एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- भाई पोस्ट के अंत में तुमने धोखा दे दिया.

बता दें कि 19 नवंबर के इस फाइनल मैच में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होगी. ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. जबकि भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला रहेगा. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. यह खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 125 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. तब भारतीय टीम की कमान दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के हाथों में थी. कंगारू टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग संभाल रहे थे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *