जीआईसी में माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत।
संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती। 24वीं मंडलीय क्रिकेट माध्यमिक विद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता दो दिवसीय आयोजन शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में हुआ। इसमें बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के अंडर-17 एवं अंडर-19 के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में बस्ती ने संतकबीरनगर को 107 रन से हराया।
दूसरे दिन मंगलवार को अंडर-19 का पहला मैच बस्ती एवं संतकबीरनगर के बीच हुआ। बस्ती ने 27 रनों से जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला बस्ती और सिद्धार्थनगर के बीच हुआ। सिद्धार्थनगर ने बस्ती को 10 रन हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली।
प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र ने किया। जीआईसी के प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह के निर्देशन में प्रतियोगिता कराई गई। इस मौके पर जिला क्रीड़ा सचिव अमित यादव, विवेक श्रीवास्तव, विनोद कुमार, अरुण कुमार, विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।