दो ऐसे खिलाड़ी हैं
भारतीय क्रिकेट में दो ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो तीनों फॉर्मेट खेले हैं और कभी 0 पर आउट नहीं हुए.
बृजेश पटेल
इसमें पहले नाम बृजेश पटेल का है.
31 मैच खेले
उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 31 मैच खेले हैं.
47 पारियां खेलीं
47 पारियों में वह एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए.
एक शतक और 6 अर्धशतक
इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए.
रमेश पवार
दूसरे भारतीय खिलाड़ी रमेश पवार हैं.
33 मैच खेले
उन्होंने 33 मैच खेले और कभी 0 पर आउट नहीं हुए.
21 पारियों में खेले
21 पारियों में वह टीम इंडिया के लिए खेले थे.
इस दौरान वह एक अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे.