क्रिकेट में क्या टाइम आउट का नियम, कैसे बल्लेबाज को दिया जाता है आउट, जानें सब कुछ


नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच में अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली। मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज जैसे ही स्टांस लेकर बल्लेबाजी के लिए तैयार होने वाले थे कि, उन्हें आउट करार दे दिया गया। इस घटना के कारण एक बार फिर से क्रिकेट में नियम और खेल भावना को लेकर बहस छिड़ गई है। दरअसल मैथ्यूज को टाइम आउट नियम के तहत आउट करार दिया गया। इसके लिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से अपील भी की थी।

ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर क्रिकेट में टाइम आउट का नियम क्या है और कब किसी बल्लेबाज को इस नियम के तहत आउट दिया जाता है, जो कि श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज के साथ हुआ है।

क्या है टाइम आउट का नियम?

क्रिकेट के नियम में 40.1.1 के अनुसार, बल्लेबाजी टीम का जब कोई विकेट गिरता है या फिर रिटायर होता है। इसके बाद 3 मिनट के भीतर नए बल्लेबाज को अगली बॉल खेलनी होती है। यदि क्रीज नया बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाता है तो उसे टाइम आउट नियम के तहत आउट दिया जाता है। हालांकि यह नियम तब लागू होगा जब बॉलिंग पक्ष की तरफ से इसके लिए अपील करें। नियम 40.1.2 के अनुसार अगर बल्लेबाज तीन मिनट के भीतर मैदान पर ही नहीं उतरता है तो ऐसी स्थिति में भी अंपायर के पास यह अधिकार है कि वह आउट का निर्णय दे सकता है। इसी नियम को टाइम आउट कहा जाता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ पहली बार टाइम आउट

क्रिकेट में टाइम आउट के नियम के बारे में कई फैंस को शायद पता होगा, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी खिलाड़ी को टाइम आउट के कारण आउट करार दिया गया है। एंजलो मैथ्यूज इस नियम के तहत आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

हालांकि यह इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ है, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट 6 मौकों पर बल्लेबाज को टाइम आउट नियम के तहत आउट करार दिया गया है, जिसमें एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं।

फर्स्ट क्लास में टाइम आउट होने वाले बल्लेबाज

  • एंड्रयू जॉर्डन, ईस्टर्न प्रोविस बनाम ट्रांसवाल, पोर्टएलिजाबेथ, 1987-88
  • हेमूलाल यादव, त्रिपुरा बनाम उड़ीसा, कटक, 1997
  • वीसी ड्रेक्स, बॉर्डर बनाम फ्री स्टेट, ईस्ट लंदन 2002
  • ए जे हैरिस, नॉटिंघमशायर बनाम डरहम, नॉटिंघम 2003
  • रयान ऑस्टिन, विंडवर्ड आइलैंड बनाम कम्बाइंड कैम्पस एंड कॉलेज, सेंट विंसेंट 2013-14
  • चार्ल्स कुंजे, माटाबेलेलैंड टस्कर्स बनाम माउंटेनियर्स, बुलावाया 2017

SL vs BAN: शाकिब अल हसन ने ये क्या कर दिया! टूटा हेल्मेट बदलने गए मैथ्यूज को कर दिया टाइम OUT
T20 वर्ल्ड कप की वो हार… विराट कोहली की छाती में दरकता दर्द, बोले- पाकिस्तान ने उस दिन हमें…
जो भी आएगा ‘कूट’ दिया जाएगा… विक्रम राठौड़ का सेमी में पाकिस्तान या न्यूजीलैंड पर बड़ा जवाब


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *