क्रिकेट में नेपाल का सबसे बड़ा सपना साकार, T20 वर्ल्ड कप में क्वॉलीफाई


नेपाल की टीम टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलीफाई कर गई है वह 10 साल बाद इस टूर्नामेंट में भाग लेगी आखिरी बार साल 2014 में वह यहां खेली थी.

Updated: November 3, 2023 2:36 PM IST

By Arun Kumar

Nepal Cricket Team
नेपाल क्रिकेट टीम @CANTwitter

नई दिल्ली. नेपाल के क्रिकेट फैन्स के लिए शानदार खबर है. उसकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वॉलीफाई कर गई है. यह क्रिकेट इतिहास में उसके लिए दूसरी बार होगा, जब वह किसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. उसने टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वॉलीफायर्स ( T20 World Cup Asia Qualifier) के सेमीफाइनल में UAE को हराकर अपनी जगह पक्की की है. एशिया कप क्वॉलीफायर के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को इस टूर्नामेंट में क्वॉलीफिकेशन मिलना था, जिसमें नेपाल के अलावा ओमान ने यह क्वॉलीफिकेशन हासिल किया है.

नेपाल की टीम आखिरी बार 2014 में टी20 वर्ल्ड कप में खेली थी, तब उसे पहली बार इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला था. पिछले कुछ महीनों में यह उसके लिए दूसरी बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले उसने अगस्त और सितंबर में आयोजित हुए एशिया कप में क्वॉलीफाई किया था. इस टूर्नामेंट में उसने पहली बार भाग लिया था.

You may like to read

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 20 टीमें भाग लेंगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *