
कोटाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोटा | आरएमएसआरयू कोटा इकाई की ओर से आरएसी ग्राउंड पर खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले मैच में पुष्कर थंडर ने जिगर टाइटन को हराया। दूसरे मैच में अविनाश वॉरियर्स ने सौरव टाइगर को हराया। तीसरे मैच में सुमेर रॉयल ने सौरव रॉयल को हराया।
अंतिम मैच विनय केसरी और विनोद चैंपियंस के बीच खेला गया। उद्घाटन आरएमएसआरयू के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव ने किया। विशिष्ट अतिथि जिला सचिव दिनेश मेहता व अमित घाटिया रहे। प्रतियोगिता की प्रबंध समिति के सदस्य सोनू चतुर्वेदी, सुमेर चौधरी, वरुण जाजू, रवि मेहता, लाखन सिंह मौजूद रहे।