क्रिकेट में वोल्टेज इलेवन पांवटा ने जीती ट्राफी


जिला सिरमौर में विद्युत विभाग ने करवाई क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र सिंह रहे
कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
जिला सिरमौर में विद्युत विभाग के द्वारा करवाई जा रही क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई जिसमें विभिन्न सब-डिविजन ट्रांसमिशन इत्यादि से टीमों ने भाग लिया। इसमें शिलाई सब-डिविजन, सतौन सब-डिविजन, राजगढ़ डिविजन, गिरिनगर डिविजन, धौलाकुआं सब-डिविजन, पांवटा डिविजन, ईएस सब-डिविजन बद्रीपुर, नाहन सर्कल इत्यादि से टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में शिलाई सब-डिविजन और राजगढ़ डिविजन का मैच हुआ, जिसमें कि राजगढ़ टीम विजेता बनी। फाइनल में वोल्टेज इलेवन और राजगढ़ के बीच खिताबी भिड़ंत हुई जिसमें राजगढ़ ने 15 ओवरों में 106 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको वोल्टेज इलेवन पांवटा ने आसानी से पांच विकेट खोकर 11 ओवर में 106 रनों का लक्ष्य पूरा किया और दूसरी बार खिताब को भी अपने नाम किया। वोल्टेज इलेवन ने पिछले वर्ष भी हुई विभागीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रही है। इस टीम में कैप्टन अंशुल ठाकुर, उप-कप्तान अमित झा, मनोज ठाकुर, फारुख, वीरेंद्र, सनवीर, अरुण ठाकुर, अनिश, अरुण ठाकुर इत्यादि शामिल हैं।

इस दौरान मैन ऑफ द सीरीज वोल्टेज इलेवन के खिलाड़ी मनोज ठाकुर रहे। साथ ही बेस्ट गेंदबाज ऑफ द टूर्नामेंट भी मनोज ठाकुर ही रहे। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र सिंह रहे। वहीं बेस्ट बल्लेबाज ऑफ द टूर्नामेंट राजगढ़ के सन्नी वर्मा रहे। इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाने में अग्रणी भूमिका कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता अमित झा, अधिशाषी अभियंता अंशुल ठाकुर, सहायक अभियंता महेश चौधरी की रही। वहीं मार्गदर्शन अधीक्षण अभियंता नाहन दर्शन सिंह ठाकुर, अधिशाषी अभियंता नाहन राहुल राणा ने किया। प्रतियोगिता का समापन अधीक्षण अभियंता नाहन दर्शन सिंह ठाकुर ने किया और विजेता एवं उप-विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से नशे से दूर रहने और समय-समय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने विजेता टीम वोल्टेज इलेवन पांवटा को जीत की शुभकामनाएं दी और उप-विजेता राजगढ़ डिविजन की टीम को अगली बार बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *