झाझाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
झाझा| गांव का नाम बताने पर दादपुर के पास एक युवक को कुछ लोगों ने बुधवार की देर शाम को पिटाई कर घायल कर दिया।घायल युवक की पहचान जामुखरैया गांव के रहने वाले राहुल सिंह के रूप मंे हुई है। जिसे इलाज के लिये परिजनों के द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया । घायल युवक ने बताया कि जामुखरैया और दादपुर गांव के बीच बुधवार को क्रिकेट मैच हो रहा था कि तभी कुछ विवाद हुआ।