क्रिकेट वर्ल्डकप: भारत से हारने के बाद फैमिली संग आस्ट्रेलिया टीम पहुंची लखनऊ, कुछ यूं दिखे अंदाज, तस्वीरें


क्रिकेट विश्वकप के तहत 12 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम लखनऊ पहुंच गई। अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम रविवार दिन में ही लखनऊ पहुंच गई थी। 

 

ऑस्ट्रेलिया टीम का आज एयरपोर्ट पर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। यहीं से टीम के खिलाड़ी सीधे अपने होटल की ओर रवाना हो गए। ऑस्ट्रेलिया टीम का अभ्यास सत्र मंगलवार को शाम को 6:00 बजे से 9:00 तक नियत किया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम से रविवार को मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में अगले दो मैच खेलेंगी. टीम के लिए अगले दोनों मुकाबले खासे महत्वपूर्ण होंगे। दक्षिण अफ्रीका की टीम जबरदस्त फॉर्म में है और श्रीलंका भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं है।

 ऐसे में सोमवार को आराम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मंगलवार की शाम से अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर देगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम लखनऊ के होटल ताज में रुक रही है. लखनऊ सोमवार को पहुंचने के बाद टीम के खिलाड़ी कड़ी सुरक्षा के बीच होटल तक पहुंचे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए लखनऊ के मुकाबले बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। इन दोनों मुकाबले को जीतने के लिए कंगारू टीम हर संभव प्रयास करेगी. विकास तौर पर उसकी निगाह स्पिन गेंदबाजी के खिलाफअभ्यास करने को लेकर होगी. दक्षिण अफ्रीका के पास केशव महाराज जैसे मजबूत स्पिनर हैं। जिनका सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया तैयारी करेगा। ऑस्ट्रेलिया भारतीय स्पिनरों के सामने कुछ खास नहीं कर सका था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *