नकूल जसूजा/ सिरसा.क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो गया है. क्रिकेट के फैन्स अपनी टीम को अलग अलग अंदाज़ में सपोर्ट कर रहे है.अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए टीम की जीत की दुआ कर रहे है. इस बीच सिरसा में भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा फैन है जिसने अनोखे अंदाज में टीम का मनोबल बढ़ाया है.
किक्रेट खेल सभी का मनपंसद खेल है और जब खेल की शुरुआत होती है तो क्रिकेट फैंस का उत्साह बढ़ जाता है. और वे खिलाड़ियां का मनोबल बढ़ाने में लग जाते है. इस बीच सिरसा में भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा फैन हैं. जिसने सोने चांदी की ट्रॉफी ही तैयार कर डाली है.
1987 से हर वर्ल्ड कप में बना रहे हैं ये खास ट्रॉफी
सिरसा के सज्जन सोनी क्रिकेट खेल के खासे दीवाने है. वे हर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए सोने चांदी की ट्रॉफी बनाता हैं. इस बार उन्होंने 840 मिलीग्राम सोने चांदी की ट्रॉफी बनाई है.हर बार वो छोटे साइज में सोने चांदी की ट्रॉफी बनाता है,वर्ल्ड कप ख़त्म होने के बाद वो इस कप को किसी भी खिलाड़ी को गिफ्ट कर देते है.न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए क्रिकेट फैन सज्जन सोनी ने कहा कि वे साल 1987 से हर वर्ल्ड कप में सोने चांदी से बने वर्ल्ड कप को तैयार करते है. इस बार भी वर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले उन्होंने कप को तैयार किया है. इस बार जो ट्राफी उन्होंने तैयार की है वो 840 मिलीग्राम की है जिसमे 300 मिलीग्राम गोल्ड और 540 मिलीग्राम चांदी लगी हुई है.
ट्रॉफी बनाने में लगा इतना समय
इस ट्रॉफी को बनाने में कुल 90 मिनट का समय लगा है.सज्जन सोनी ने बताया कि टीम इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ल्ड कप में ट्रॉफी बनाते है. इसके अलावा वे कई अन्य बड़े टूर्नामेंट्स में ट्रॉफी बना चुके है.अब उनकी इच्छा है कि इस बार भारत में वर्ल्ड कप हो रहा है.तो वे इस ट्रॉफी को विजेता टीम को भेंट करना चाहते है.
.
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 17:51 IST