क्रिकेट वर्ल्ड कप फ़ाइनल- अहमदाबाद की पिच की सबसे बड़ी परीक्षा


क्रिकेट

इमेज स्रोत, Seraj Ali

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम अपने इतिहास का सबसे बड़ा मैच आयोजित करने जा रहा है.

रविवार को 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मेज़बान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा.

ज़ाहिर है, सवा लाख दर्शकों की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच का भी ये पहला बड़ा इम्तेहान है.

पहले मोटेरा के नाम से मशहूर इस स्टेडियम में कई अहम मैच हो चुके हैं जिसमें 2011 विश्व कप का क्वॉर्टर फ़ाइनल भी शामिल है जो इत्तेफ़ाक से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही हुआ था.

बल्लेबाज़ी के लिए सटीक कही जाने वाली उस पिच पर भारत की जीत हुई थी.

पिच की तैयारी

क्रिकेट

इमेज स्रोत, Seraj Ali

स्टेडियम के नवीनीकरण के साथ यहां की पिचें भी नई बिछाईं गई थीं और आम तौर पर देखा गया है उसके बाद यहां पर बल्लेबाज़ी के अनुकूल पिच रही है.

वरिष्ठ क्रिकेट विश्लेषक अयाज़ मेमन ने अहमदाबाद क्रिकेट मैदान पर दर्जनों बड़े बैच कवर किए हैं और उनके मुताबिक़, “यहां पर बल्लेबाज़ों को पिच से जूझना नहीं पड़ता है. अगर पिच को ज़्यादा रोल किया जाएगा और ऊपर से घास हटा दी जाएगी तो स्पिन गेंदबाज़ी को मदद भी मिलेगी.”

अगर इतिहास पर नज़र डालें और एकदिवसीय मैचों की बात की जाए तो अहमदाबाद में अब तक 30 एकदिवसीय मैच हो चुके हैं जिसमें से 15 पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं और 15 रनों के टार्गेट का पीछा करने वाली टीम ने.

क्रिकेट

इमेज स्रोत, ANI

इस बात को याद रखना ज़रूरी है कि धीमी पिच के बावजूद अहमदाबाद के मैदान पर बैटिंग का औसत पांच रन प्रति ओवर के आस-पास का ही है.

हालाँकि पिछले कुछ सालों में अहमदाबाद की पिच में पहले से ज़्यादा तेज़ी देखी गई है और आईपीएल मैचों में इससे बल्लेबाज़ों को रन बनाने में मदद भी मिली है.

दिलचस्प बात ये भी है कि इसी वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच – जिसमें मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड की भिड़ंत पिछले साल की फ़ाइनलिस्ट टीम न्यूज़ीलैंड से हुई थी- में न्यूज़ीलैंड के डेवन कॉनवे ने 152 रन नाबाद बनाते हुए इस मैदान में एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे बड़ा निजी स्कोर भी अपने नाम कर लिया है.

द्रविड़ और रोहित का मुआयना

क्रिकेट

इमेज स्रोत, ANI

शुक्रवार को टीम इंडिया का ऑप्शनल नेट्स अभ्यास था जिसमें सभी खिलाड़ी तो नहीं आए लेकिन फ़ैसले लेने वाला टीम मैनेजमेंट मौजूद था.

कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, गेंदबाज़ी कोच पारस म्हामब्रे और फ़ील्डिंग कोच टी दिलीप ने कम से कम 20 मिनट तक पिच का हर कोने से मुआएना किया और आपस में बात-चीत करते रहे.

इस मैदान में वर्ल्ड कप के चार मैच हुए हैं और पहले वाले को छोड़ कर बाक़ी तीनों लो-स्कोरिंग रहे हैं क्योंकि पिच ने धीमी गेंदबाज़ी यानी स्पिन को ज़्यादा मदद दी है.

इस लेहाज़ से भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जाडेजा को अपने 20 ओवरों में मदद मिलनी चाहिए.

क्रिकेट

इमेज स्रोत, ANI

रही बात ऑस्ट्रेलिया की तो कोलकाता में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हुए सेमीफ़ाइनल में उनके बल्लेबाज़ स्पिन गेंदबाज़ी से जूझते हुए दिखे थे और स्टीव स्मिथ तो कैरम बॉल पर क्लीन-बोल्ड भी हुए थे.

पिच को लेकर भारतीय ख़ेमे में बस एक ही बड़ी दुविधा रहेगी. अगर ये पिच धीमी खेलती है तो अब तक के टूर्नामेंट में घातक रही भारतीय पेस तिकड़ी की मेहनत बढ़ जाएगी.

बुमराह, शमी और सिराज को अपने सीम गेंदबाज़ी के लिए पिच से थोड़ी मदद चाहिए जिसके लिए थोड़ी बहुत घास की ज़रूरत रहेगी.

वैसे इस मैदान पर खेले गए पिछले पांच मैचों में से तीन मैच उन टीमों ने जीते हैं जिन्होंने पहले गेंदबाज़ी की और बाद में टार्गेट चेज़ किया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *