क्रिकेट वल्र्ड कप… बारिश न बिगाड़ दे खेल


धर्मशाला में आज साउथ अफ्रीका से टकराएंगे नीदरलैंड के जांबाज, मौसम बना मुसीबत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – धर्मशाला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वल्र्ड कप के लीग मैच पर मौसम खलल डाल सकता है। मैच से एक दिन पहले हुई भारी बारिश ने आयोजकों सहित क्रिकेट प्रेमियों के चेहरों पर मायूसी ला दी है। हालांकि एचपीसीए का मानना है कि मंगलवार को खेले जाने वाला यह मैच पूर्व में हुए दो मैचों की तरह ही पूरा होगा। उधर दूसरी ओर धर्मशाला में मैच से एक दिन पूर्व जिस तरह से मौसम ने तेवर दिखाए हैं।

उससे इस मैच के होने न होने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। सोमवार को अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद सुबह से ही तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होती रही जिससे एचपीसीए को मैदान को कवर करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद बारिश थम गई, जिससे एपचीसीए ने भी थोड़ा राहत की सांस ली है। वहीं अगर मौसम विभाग की मानें तो कल मैच वाले दिन भी धर्मशाला में दोपहर तक मौसम के खराब रहने का पूर्वनुमान है। इस दौरान बारिश की भी संभावना बनी हुई है। हालांकि मैच दोपहर बाद दो बजे से शुरू होना है इसलिए तब तक मौसम के साफ होने की उम्मीद है। एचपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहित सूद ने कहा कि मौसम ने करवट बदली है, लेकिन मंगलवार को दोपहर बाद मैच होना है। ऐसे में तब तक मौसम साफ रहेगा यह मैच अन्य मैचों की तरह पूरा होगा। धर्मशाला मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी एडवांस है और जितनी भी बारिश हो जाए करीब 20 मिनट में मैदान पूरी तरह सुखा लिया जाता है। मंगलवार को एचपीसीए के धर्मशाला क्रिकेट मैदान में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच विश्व कप का लीग मैच खेला
जाना है।

400 से ज्यादा मीडिया पर्सन ने किया अप्लाई

धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है, बल्कि मीडिया वर्ग के लोगों में भी इस मैच को कवर करने के लिए होड़ मची है। धर्मशाला अभी तक खेले गए दो मैचों के दौरान बेशक मीडिया बॉक्स खाली दिखा हो, लेकिन आने वाले 22 अक्तूबर को इस मैच के दौरान कई पत्रकारों को इस मैच को कवर करने का मौका नहीं मिलने वाला है। पता चला है कि इस मैच को कवर करने के लिए 400 से अधिक मीडिया पर्सन ने अप्लाई किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *