
पाकिस्तान क्रिकेट विश्वकप 2023 से बाहर हो गया है। सेमीफाइनल में चार टीमों ने जगह बनाई है। भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया। आईसीसी ने सेमीफाइनल मैचों की घोषणा भी कर दी है। भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।
ICC ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है। आईसीसी के मुताबिक विश्व कप 2023 में भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच 16 नवंबर को कोलकाता में होगा।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट विश्वकप: पाकिस्तान आउट ! इंग्लैंड से टॉस हारते ही हो गया फैसला
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल मैच
भारत टूर्नामेंट में अजेय है और ग्रुप में शीर्ष पर है। यहां भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया था। फाइनल मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम – अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।