अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला।
– फोटो : संवाद
विस्तार
अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों ने वीरवार को धर्मशाला स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। दोनों के बीच 7 अक्तूबर को मुकाबला होगा। सुबह अफगानिस्तान और उसके बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पांच मैच होंगे।
दर्शक मैच से दो घंटे पहले स्टेडियम में जा सकेंगे। सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाले मैच के लिए 8:00 बजे गेट खुलेंगे। डे-नाइट मैचों के लिए 12 बजे से दर्शकों की एंट्री होगी। स्टेडियम में सिक्के, पेन आदि ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
पहले तीन मैचों की ऑफलाइन टिकट ब्रिकी शुरू
धर्मशाला में होने वाले पहले तीन मैचों की ऑफलाइन टिकटें स्टेडियम में वीरवार से काउंटर पर मिलना शुरू हो गई हैं। काउंटर स्टेडियम के बाहर लगाया गया है। वीरवार सुबह 10 बजे से क्रिकेट प्रेमी टिकट खरीदने उमड़ पड़े हैं। बता दें कि 7, 10 और 17 अक्तूबर को खेले जाने वाले मैंचों की ही टिकटें मिलेंगी।