नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए यहां श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट विश्व कप मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने कहा, ‘‘केएन काटजू मार्ग पुलिस थाने की एक टीम को रोहिणी सेक्टर-16 क्षेत्र में क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी की गई। मौके से गिरफ्तार दो व्यक्तियों की पहचान सरबजीत (26) और अनुभव (25) के रूप में हुई।’’
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.