क्रिकेट विश्व कप: सात साल बाद धर्मशाला में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, 22 अक्तूबर को होगा मुकाबला


Cricket World Cup 2023: India Vs New Zealand Cricket Match On 22 October In Dharamshala Cricket Stadium

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।
– फोटो : संवाद

विस्तार


धर्मशाला स्टेडियम में सात साल बाद एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला में भारत के खिलाफ जीत का खाता खेलने के लिए और भारत टीम यहां पर अपने जीत के क्रम को बरकार रखने के लिए मैदान में उतरेगी। न्यूजीलैंड को 2016 में हुए एक दिवसीय मैच में भारत से मिली हार का बदला लेने को मौका रहेगा।

16 अक्तूबर 2016 को भारत और न्यूजीलैंड मैच में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44वें ओवर में ही 190 के स्कोर पर आलआउट हो गई थी। स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 34वें ओवर में चार विकेट खोकर 194 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की थी।

इसके अलावा 18 मार्च 2016 में धर्मशाला में टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई थी।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि 22 अक्तूबर को धर्मशाला स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप को मुकाबला खेला जाएगा। इससे पूर्व 2016 में धर्मशाला में भारतीय टीम ने एक दिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *