टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे धर्मशाला
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में सात साल बाद एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचे। गगल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद टीम धर्मशाला के लिए रवाना हुई।
न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला में भारत के खिलाफ जीत का खाता खेलने के लिए और भारत की टीम यहां पर अपने जीत के क्रम को बरकार रखने के लिए मैदान में उतरेगी। न्यूजीलैंड को 2016 में हुए एक दिवसीय मैच में भारत से मिली हार का बदला लेने को मौका रहेगा।