क्रिकेट संग फुटबॉल में भी टीम इंडिया का जलवा, फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर में कुवैत को चटाई धूल


कुवैत: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने धूम मचा रखी है। लगातार 10 मैच जीतकर रोहित सेना विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उनका सामना 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। इस वक्त पूरा देश टीम इंडिया को जमकर सपोर्ट कर रहा है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर कोई सिर्फ एक ही नारा लगा रहा है, इंडिया…इंडिया…।

हालांकि ठीक क्रिकेट की तरह हमारी भारतीय फुटबॉल टीम ने भी गर्दा उड़ा रखा है। उन्होंने साबित किया है कि वह किसी से कम नहीं है। दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफायर्स मैच चल रहे हैं। ऐसे में क्वालिफायर्स के दूसरे राउंड में सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम का सामना कुवैत से था।

टीम इंडिया ने जबेर अल अहमद इंटरनेशनल स्टेडियम कुवैत में मेजबान टीम को 1-0 से हरा दिया। यह मुमकिन 75वें मिनट में मनवीर सिंह के उल्टे पैर के गजब शॉट की वजह से हो पाया। मनवीर ने मैच में टीम को लीड दिलाई, जो भारतीय शेरों ने अंत तक बरकरार रखी है। लालियानजुआला चांग्टे ने मनवीर को क्रॉस डाला था जिसको उन्होंने शानदार अंदाज में फिनिश किया। कुवैत के खिलाड़ी फैसल अलहरबी को लगातार दो येल्लो कार्ड मिलने के बाद रेड कार्ड मिला, जिसके चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा। अब एशियन चैंपियंस कुवैत से भारतीय टीम 21 नवंबर भुवनेश्वर में भिड़ेगी।

विश्व कप 2023: अहमदाबाद के लिए रवाना हुए टीम इंडिया के रणबांकुरे

आपको बता दें कि ब्लू टाइगर्स कभी भी एफसी फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के तीरसे राउंड में नहीं पहुंचे हैं। भारत इस समय फीफा क्वालिफायर्स में ग्रुप ए में है जहां उनके साथ कुवैत के अलावा कतर और अफगानिस्तान भी है। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें 2027 एफसी एशियन कप के लिए अपनी क्वालिफिकेशन पक्की कर लेंगी। फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के अलावा आगे भारतीय टीम जनवरी में एफसी एशियन कप भी खेलने वाली है।
IND vs AUS: रोहित-विराट लेंगे सौरव गांगुली के अपमान का बदला, 20 साल बाद पूरा होगा 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का हिसाबविश्व कप 2023: क्लासेन के बोल्ड पर खुद हैरान थे ट्रेविस हेड, सिर्फ दो गेंद साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ गई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *