पिलानी27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पिलानी | दोबड़ा में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन पहले मैच में हरियाणा के पाजु की टीम 28 रनों पे ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए सौहासड़ा ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दूसरे मैच में कासनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए। जिसके जवाब में भैंसली 56 रन ही बना सका। तीसरे मैच में भोजा का बास ने पहले खेलकर 44 रन का स्कोर किया। पीपली ने 4 विकेट गंवाकर जीत दर्ज की। इस मौके पर हवासिंह जांगिड़, डॉ. प्रदीप, डॉ. नरेश कस्वा, जयसिंह कस्वा, विजय कस्वा, महिपाल गोठड़िया, रोनित, पीयूष, कुलदीप, हरिओम मौजूद थे। अतिथियों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।