क्रिकेट स्पर्धा समापन, अभिनव यदु ने किया पुरस्कार वितरण
09-Apr-2024 3:36 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 अप्रैल। सिमगा विकास खंड के ग्राम बुचीपार में महामाया क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसके समापन अवसर पर मुख्यातिथि अभिनव यदु(जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव)अध्यक्षता नरेश ध्रुव जनपद सभापति, विशिष्ठ अतिथि भुनेश्वर ध्रुव सरपंच, मनराखन यदु गोपाल शुक्ला, वर्मा द्वारा पुरुस्कार वितरण विजेता एवं उपविजेता टीम को किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम बुचीपार एवं रोहरा के मध्य खेला गया,जिसमें बेहद रोमांचक मैच में बुचिपार की टीम विजेता रहा,और रोहरा की टीम उपविजेता रहा।
अतिथियों द्वारा सभी खिलाडिय़ों को बधाई दिया गया एवं महामाया क्रिकेट क्लब को इतने अच्छे आयोजन के लिए बधाई दिया। समापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष जगत्तू निषाद, उपाध्यक्ष मंगल ध्रुव, होरी साहू, लेखू साहू, मोनू, शिवसाहू, खेलवान सेन,खुमान, प्रदीप, कमलेश, याशु सेन, थानेश्वर, रोहित ध्रुव, मुक्कू, तुलेंद्र एवं आसपास के ग्रामवासी मौजूद रहे।