माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। 56वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रिकेट, टेनिस, डिस्कस थ्रो, रिले रेस इत्यादि मुकाबले करवाए गए। इसमें विद्यार्थियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। क्रिकेट में अंडर-17 व अंडर-19 के लड़कियों के क्वार्टर फाइनल मुकाबले सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 में करवाए गए। अंडर-17 में रोहतक ने हिसार और गुरुग्राम ने फतेहाबाद को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेक्टर-27 स्थित मोहित क्रिकेट अकादमी में यमुनानगर बनात सिरसा तथा जींद बनाम सोनीपत का मुकाबला खेला गया। इसमें सिरसा व जींद ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
कैंपस क्रिकेट अकादमी सेक्टर-20 में अंडर-19 के लड़कियों के क्वार्टर फाइनल मुकाबले करवाए गए। इसमें गुरुग्राम का फरीदाबाद, कैथल का चरखी दादरी, हिसार का फतेहाबाद व पानीपत का जींद से मुकाबला हुआ। इसमें गुरुग्राम, कैथल, फतेहाबाद व जींद ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कल सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले करवाए जाएंगे।
वहीं टेनिस में अंडर-14 के लड़कों के मुकाबले में रोहतक ने प्रथम, सोनीपत ने द्वितीय, पंचकूला ने तृतीय व फरीदाबाद ने चौथा स्थान हासिल किया है। अंडर-17 का फाइनल मुकाबला गुरुग्राम व रोहतक के मध्य होगा।
वहीं तृतीय स्थान के लिए यमुनानगर और करनाल में टक्कर होगी। अंडर-19 का फाइनल फरीदाबाद व राई के मध्य होगा। वहीं तृतीय स्थान के लिए सिरसा और सोनीपत में मुकाबला होगा। डिस्कस थ्रो में पानीपत के आर्यन तंवर ने प्रथम, चरखी दादरी के दीपम साहू ने द्वितीय व पानीपत के युवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-14 के 80 मीटर बाधा दौड़ में झज्जर के लक्ष्य ने पहला, राई स्कूल सोनीपत के मानव व सत्यम पंवार ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 के 110 मीटर बाधा दौड़ के प्रथम, द्वितीय व तृतीय मुकाबलों में जींद के पंकज, जींद के आर्यन व हिसार के खुश विजयी रहे।