
पटना सिटी : पटना में बिहार उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना सिटी क्षेत्र के गुलजारबाग मंडी महाराजगंज मंडियों में होली के अवसर पर खदान एवं तेल मसाला वाले के यहां फूड डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है। जिसमें मसाला और सरसों तेल के नमूने भी जब्त किए गए हैं। वहीं छापेमारी दल के अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर खदान एवं मसाला तेल में मिलावट की सूचना मिली थे। उसी के आधार पर यहां छापेमारी की जा रही है। इसके नमूने भी जब्त किए गए हैं। अभी तत्कालीन यहां बेचने पर प्रतिबंध भी लगाया गया है।
वहीं पटना सिटी के तमाम दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंदकर भाग खड़े हुए। वही पटना सिटी के अनुमंडल अधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई है। छापेमारी दस्त के अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि शिकायतें आ रही थी, पहले भी हम लोग छापेमारी किए हैं। कई दुकानों में जिसे जब्त किया गया था। माल दुकान भी बंद की गई थी। त्योहार के लेकर फिर छापेमारी की जा रही है और तमाम जगहों पर छापेमारी की जाएगी।
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
उमेश चौबे की रिपोर्ट