ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सिटी रिपोर्टर } ग्वालियर | शिल्प बाजार में कारीगरी शिल्प उत्सव जारी है। यहां सोमवार की शाम पहंुचे सैलानियों ने खरीदारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बाबा म्यूजिकल ग्रुप ने रंगारंग प्रस्तुति दी। ग्रुप के कुछ सदस्यों ने देशभक्ति तराने भी सुनाए।
कार्यक्रम का शुभारंभ ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी…गीत के साथ हुआ। इसी क्रम में सारे जहां से अच्छा… और सुनो गौर से दुनिया वालों… गीत को कलाकारों ने अपनी आवाज दी। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में उमेश कुशवाह, प्रवीण सक्सेना, अरुण कुमार, प्रेम कुमार, हरीश कुमार और शैलेंद्र पुरोहित आदि शामिल थे। गौर किया जाए तो इस मेले में देश के अलग-अलग राज्यों के 40 शिल्पियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं।