लुधियाना30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पीएयू के वैक्टीरियोलॉजीकल फूड टेस्टिंग किट को मिला नेशनल पेटेंट
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) के माहिरों द्वारा तैयार वैक्टीरियोलॉजीकल फूड टेस्टिंग किट(बीएफटीके) को नेशनल पेटेंट हासिल हुआ है। इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी इंडिया द्वारा इस किट के लिए यूनिवर्सिटी को इंडियन पेटेंट नंबर 508659 जारी किया है। इस किट से किसी भी तरह के खाद्य उत्पाद की जांच संभव है। पेटेंट माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रिंसिपल माइक्रोबायोलॉजिस्ट(रिटायर्ड) डॉ. परमपाल सहोता, दीपाली लूथरा और डॉ. भाविश सूद को हासिल हुआ है।
किट में मौजूद सॉल्यूशन की मदद से खाद्य-पदार्थों में