खाद्य पदार्थों के 27 सैंपल लिए


रावतभाटा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रामगंजमंडी. राज्य सरकार की 100 दिवसीयकार्य योजना के तहत सोमवार को सीएमएचओकार्यालय की खाद्य सुरक्षा टीम ने कनवासतहसील के सांगोद-कोटा मार्ग ​िस्थत देवलीमांझी गांव में फूड लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविरलगाया। इसमें 3 किराना दुकानदारों ने लाईसेंसबनवाए। वहीं, 13 के रजिस्ट्रेशन किए।सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने बतायाकि देवली मांझी गांव की अब सभी दुकानेंलाइसेंसशुदा हो गई है। वहां अब बिना फूडलाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के कोई भी दुकान शेषनहीं है। वहां पहले से ही कई दुकानदारों नेलाइसेंस व रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ था। ऐसेमें शेष रही दुकानों के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन काकार्य सोमवार को कैंप में किया गया। इस तरहदेवली माझी गांव में अब शत प्रतिशत दुकानोंके फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन हो गए हैं।

खाद्यसुरक्षा टीम ने गांव के सभी फ्रूट-सब्जी विक्रेता,मिठाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *