विदिशा40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विदिशा| मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मंगलवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने विदिशा में स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार का निरीक्षण किया । यहां खाद्य सामग्री के नमूना संग्रहण का कार्य किया गया। रिलायंस स्मार्ट बाजार विदिशा से खाद्य पदार्थ अमूल मलाई ,पनीर, सोय पनीर, अमूल श्रीखंड के सैंपल जांच हेतु एकत्रित किए गए। इन सैंपल को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा। फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर एलिना ई पन्ना ने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लगातार जांच पड़ताल की जा रही है।