​​​​​​​खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विंग अलर्ट मोड पर: रामदेवरा मेले के चलते खाद्य पदार्थों की दुकानों का किया निरीक्षण, 6 सैंपल लिए


रामदेवराएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पश्चिमी राजस्थान के महाकुंभ कहलाए जाने वाले बाबा रामदेव के रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को शुद्ध सामग्री मिले इसे लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विंग अलर्ट मोड पर है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी ने बुधवार रात में रामदेवरा मेले में दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान मिलावट के शक होने पर हल्दी, धनिया, बेसन, साबूदाना, चावल, भगर के 6 सैंपल लिए गए।

इसके साथ ही अवधिपार एवं संदूषित खाद्य सामग्री दलिया, कचौरी, पोहे, यूज्ड ऑयल, लड्डू, मिश्री, मखानों का नष्टीकरण मौके पर ही किया गया। फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रवीण चौधरी ने बताया कि रामदेवरा मेले में सभी विभाग सतर्क है एवं फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट भी मेले के दौरान सभी श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इसे लेकर लगातार निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कर रही है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी ने बताया कि रामदेवरा में प्रत्येक स्थाई, अस्थाई दुकान तथा ठेले आदि जो खाद्य सामग्री का विक्रय करते हैं उनका निरीक्षण किया जा रहा है। शुद्ध खाद्य सामग्री एवं स्वछता पूर्वक ढक कर बेचने के लिए पाबंद किया जा रहा है। संदूषित खाद्य सामग्री तुरंत नष्ट करने एवं मिलावट का शक होने पर सैंपल लेकर जोधपुर भेजने का कार्य किया जा रहा है एवं साथ ही सभी खाद्य कारोबारी के लाइसेंस का निरीक्षण किया जा रहा है।

रामदेवरा में अलग-अलग दुकानों से मिलावट के शक में लिए गए सभी 6 सैंपल को जोधपुर स्थित लैब भिजवाया गया, जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी खाद्य कारोबारी, दवा विक्रेता एवं फल सब्जी विक्रेता अपना लाइसेंस अति शीघ्र बनवा ले। बिना लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के खाद्य कारोबार करने पर FSSA 2006 के अंतर्गत 5 लाख जुर्माना एवं 6 महीने जेल का प्रावधान है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *