हनुमानगढ़44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने दो अन्नपूर्णा रसोइयों का निरीक्षण किया और सैंपल लिए। - Dainik Bhaskar](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240205124145939.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने दो अन्नपूर्णा रसोइयों का निरीक्षण किया और सैंपल लिए।
खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने सोमवार को जंक्शन क्षेत्र में सौ फुटी रोड और धानमंडी में संचालित दो अन्नपूर्णा रसोइयों का निरीक्षण किया। दोनों रसोइयों से मिर्च, धनिया, हल्दी, नमक और आटे के सैम्पल भरने के साथ साफ-सफाई व्यवस्था की जांच की।
जंक्शन में सौ फुटी रोड पर स्थित अन्नपूर्णा रसोई नम्बर 522