खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने धौलागढ़ देवी मेले में की जांच


कठूमर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीख रहे योग

कठूमर| उपखंड क्षेत्र के बहतुकलां के प्रसिद्ध धौलागढ़ देवी मेले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थ सामग्री की जांच की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल और अशोक लखेरा के नेतृत्व में टीम ने खाद्य सामग्री की मौके पर जांच की। वहीं चाट भंडार विक्रेता की स्टाल पर रखी अवधि पार 50 सॉस की बोतलों को नष्ट कराया गया। साथ ही खाद्य सामग्री विक्रेताओं को खाद्य सामग्री ढक कर रखने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने बताया कि सभी फास्ट फूड विक्रेताओं को नजदीकी ई मित्र पर जाकर खाद्य पंजीयन करवाने को लेकर निर्देशित किया गया। वहीं मेले के दौरान दुकानदारों को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री की बिक्री करने को लेकर पाबंद किया गया।

बहरोड़| सोमवार को बहरोड़ के विक्रम टॉकीज के पास आंगनबाड़ी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *