- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- 43 Food Shops Will Be Built, Seats For Sitting And Parking Area Will Be Built To Park Vehicles.
रतलाम34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240121001208499.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
खानपान के चटोरों के लिए लाड़ली लक्ष्मी पथलोकेंद्र भवन फोरलेन जल्द ही स्वाद के शौकीनोंके लिए डेस्टिनेशन बन जाएगा। यह संभव होगाएमपी 43 फूड प्लाजा की बदौलत। शनिवार कोफूड प्लाजा निर्माण का भूमिपूजन प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप नेकिया। काश्यप ने कहा कि भविष्य के रतलाम कीपरिकल्पना में विकास के सभी तत्वों कोसम्मिलित कर रहे हैं क्योंकि एक बेहतर उन्नतशहर में कोई उद्योगपति आता है तो वह यहअवश्य देखता है कि उसके और उसकेकर्मचारियों के लिए शहर में क्या सुविधाएं हैं।इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमरतलाम शहर के विकास की परिकल्पना कोवास्तविक धरातल पर आकार दे रहे हैं।एमपी 43 फूड प्लाजा की पूरी योजना परलगभग 3.52 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह एकतरह का फूड जोन होगा। इसे इंदौर की 56दुकानों की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। फूडप्लाजा में छोटी-बड़ी 43 दुकानें होंगी। इतना हीनहीं दुकानों के सामने ग्राहकों के बैठने के लिएसीटिंग और वाहन खड़े करने अलग से पार्किंगएरिया भी बनाया जाएगा। नेहरू स्टेडियम कीदुकानों के सामने वाली खाली पड़ी जगह परबनने से पुरानी दुकानों के संचालकों को भीआपत्ति नहीं होगी। फूड प्लाजा में दुकानें बहुतकम कीमत में मिलेंगी, ताकि ठेलागाड़ियों औरस्ट्रीट वेंडरों को भी मौका मिल सके।
ये उपस्थित रहे: महापौर प्रहलाद पटेल, खुर्शीद अनवर, प्रदीप