रिया पांडे/दिल्लीः देश के हर राज्य की अपनी एक मशहूर डिश होती है, जिसके लिए वह पूरे देश-दुनिया में जाना जाता है. अगर आप देश के मशहूर सभी व्यंजनों का स्वाद एक ही छत के नीचे चखना चाहते हैं. तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया गया है, जो कि 31 दिसंबर तक चलेगा. जहां आपको एक से बढ़कर एक स्ट्रीट फूड का स्वाद चखने के लिए मिल जाएगा. चलिए आज हम आपको इस फूड फेस्टिवल की पूरी जानकारी देते हैं.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया गया है. इस फूड फेस्टिवल के नेशनल कोऑर्डिनेटर अरविंद सिंह ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि यह फूड फेस्टिवल का 13वां एडिशंस लगा है. उन्होंने बताया कि देशभर की यहां 80 स्टॉल्स लगाई गई हैं, जहां आपको 27 राज्यों का स्ट्रीट फूड का स्वाद चखने को मिलेगा. इसके अलावा, इंटरनेशनल क्विज की पांच स्टॉल लगाई गई हैं.
पार्किंग की भी व्यवस्था
इस फेस्टिवल में फूड स्टॉल पर बांस चिकन, नेल्लोर करम काजू डोसा, पनीर स्वीटकॉर्न काजू डोसा, कुल्लड़ पिज़्ज़ा, बनारस का पान और लिट्टी चोखा जैसे कई प्रकार के फूड लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. इसके अलावा इंटरनेशनल क्विज में फोक डांस, लाइव म्यूजिक, चौपाल और बच्चों के लिए गैमिंग एरिया की भी व्यवस्था की गई है. अगर आप अपनी गाड़ी से आते हैं, तो यहां पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.
इतने रुपए एंट्री फीस
इस फूड फेस्टिवल में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर-14 से एंट्री मिलेगी. इसकी टिकट बुकमायशो द्वारा खरीद सकते हैं और यहां आकर भी आप एंट्री टिकट खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत ₹130 है. आपको बता दें कि यहां पर कैश और यूपीआई पेमेंट नहीं लिया जाता है. इस जगह खाने के लिए कूपंस खरीदने होंगे और उन कूपंस के माध्यम से फूड खरीद सकते हैं.
जानें टाइम – लोकेशन
इस फूड फेस्टिवल का समय दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक चलेगा. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन जेएलएन मेट्रो स्टेशन है.
.
Tags: Food 18, Local18
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 17:17 IST