गुरूवंत सिंह पन्नू ने 2023 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को बाधित करने की धमकी दी
संबंधित खबरें
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर कई यूजर्स ने दावा किया कि उनके पास इंटरनेशनल नंबर से एक कॉल आया है जिसमें गुरपतवंत सिंह पन्नू की रिकॉर्डेड आवाज सुनाई दे रही थी मगर पुष्टि नहीं हो सकी है।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू की अमृतसर-चंडीगढ़ में सपत्तियां जब्त
हाल ही में एनआईए अदालत के आदेश पर चंडीगढ़ में प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक और नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के स्वामित्व वाले घर के बाहर संपत्ति जब्ती का नोटिस चिपकाया गया है। इसके अलावा मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की संपत्तियों को भी एनआईए ने जब्त कर दिया है। एनआईए मोहाली कोर्ट के आदेश पर जालंधर जिले के भारसिंहपुरा गांव में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर के घर के बाहर संपत्ति जब्ती का नोटिस चिपकाया गया है।
निज्जर की कनाडा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी
गौर हो कि खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में 2023 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को बाधित करने की धमकी दी थी, सोशल मीडिया पर लगातार पन्नू का वीडियो शेयर किया जा रहा था। इस वीडियो में वह अतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत का बदला लेने की धमकी दे रहा था। हाल ही में निज्जर की कनाडा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और हत्या करने वालों को पकड़ा नहीं जा सका है।