खुद को 35 साल का मानते हैं ट्रम्प: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बोले- मैं 200 वर्ष जिंदा रह सकता हूं, बस जंक फूड छोड़ना पड़ेगा


वॉशिंगटन22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट की रेस में अब भी ट्रम्प ही सबसे आगे हैं। (फाइल) - Dainik Bhaskar

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट की रेस में अब भी ट्रम्प ही सबसे आगे हैं। (फाइल)

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से तीसरी बार प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनने की कोशिश कर रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प खुद को 35 साल का ही मानते हैं।

जिंदगी के 77 बसंत देख चुके ट्रम्प ने गुरुवार को 19 जनवरी को एक और रोचक बात कही। उनके मुताबिक- मैं आराम से 200 साल जी सकता हूं, लेकिन शर्त सिर्फ इतनी है कि इसके लिए मुझे जंक फूड छोड़ना होगा।

न्य हैम्पशायर में इलेक्शन कैम्पेन के लिए पहुंचे ट्रम्प ने समर्थकों को संबोधित किया। कहा- मुझे लगता है कि अभी मैं सिर्फ 35 साल का ही हूं। (फाइल)

न्य हैम्पशायर में इलेक्शन कैम्पेन के लिए पहुंचे ट्रम्प ने समर्थकों को संबोधित किया। कहा- मुझे लगता है कि अभी मैं सिर्फ 35 साल का ही हूं। (फाइल)

पहले से ज्यादा बेहतर महसूस करता हूं

  • न्य हैम्पशायर में इलेक्शन कैम्पेन के लिए पहुंचे ट्रम्प ने समर्थकों को संबोधित किया। कहा- मुझे लगता है कि अभी मैं सिर्फ 35 साल का ही हूं। कई बार तो मुझे लगता है कि 30 साल पहले मैं जैसा था, अब उससे बेहतर महसूस कर रहा हूं। जब मैं व्हाइट हाउस में था तो एक बार वहां मेरे फिजिशियन रहे रोनी जैक्सन ने मुझसे कहा था- आप 200 साल जिएंगे, बस जंक फूड खाना छोड़ दीजिए। मुझे भी ऐसा ही लगता है।
  • आयोवा में कॉकस जीतकर लौटे ट्रम्प को अब न्यू हैम्पशायर में नई चुनौती का मुकाबला करना है। रिपब्लिकन पार्टी में प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट की रेस रोचक होती जा रही है। इसकी वजह यह है कि रॉन डी सेंटिस, जो एक हफ्ते पहले तक नंबर दो पर चल रहे थे, वो अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं और उनकी जगह भारतीय मूल की निकी हेली ने ले ली है।
  • हाल ही में किए गए एक सर्वे में 51 साल की निकी का ग्राफ बढ़ रहा है और ट्रम्प इसीलिए उनके खिलाफ अब ज्यादा सख्त बातें कर रहे हैं। निकी न सिर्फ कैलिफोर्निया की गवर्नर रह चुकी हैं, बल्कि UN में अमेरिकी एंबेसडर भी रह चुकी हैं। लिहाजा, खुद रिपब्लिकन पार्टी के कई नेता मानते हैं कि वो उम्रदराज हो चुके ट्रम्प का सही विकल्प बन सकती हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि निकी को एडमिनिस्ट्रेशन का काफी अनुभव है।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ निकी। ट्रम्प ने उन्हें UN में अमेरिकी एंबेसडर अपॉइंट किया था। हालांकि, बाद में निकी ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। (फाइल)

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ निकी। ट्रम्प ने उन्हें UN में अमेरिकी एंबेसडर अपॉइंट किया था। हालांकि, बाद में निकी ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। (फाइल)

निकी और ट्रम्प में जुबानी जंग तेज

  • अगर ट्रम्प निकी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं तो हेली भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा- मेरे पूर्व बॉस (ट्रम्प) कहते हैं कि यूएन में मेरा टेन्योर कोई खास नहीं रहा है और उससे अमेरिका को कोई फायदा नहीं हुआ। वो कहते हैं कि मुझे सख्त मिजाज होना होगा, तभी जिम्मेदारियां संभाल सकूंगी। मुझे लगता है कि यह बातें पहले सोचनी चाहिए थीं।
  • निकी ने पिछले साल ट्रम्प और बाइडेन दोनों पर उम्र को लेकर तंज कसा था। उन्होंने कहा- सरकार में किसी भी बड़े पर काबिज 75 साल से ज्यादा उम्र के नेता का मेंटल एबिलिटी टेस्ट (तकनीकि भाषा में मेंटल कॉम्पिटेंसी टेस्ट) मेंडेटरी होना चाहिए। अमेरिका में चाहे कोई भी लीडर हो, अगर उसकी उम्र 75 साल से ज्यादा है तो उसका मेंटल कॉम्पिटेंसी टेस्ट जरूर होना चाहिए। इसमें कुछ बुराई नहीं है। देश की कमान ऐसे नेता के हाथों में होना चाहिए जो मेंटली और फिजिकली पूरी तरह फिट हो, क्योंकि हम सुपरपॉवर हैं।
निम्रता निकी रंधावा हेली ने 1996 में माइकल हेली से शादी की थी। इस कपल के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम रेना और बेटे का नाम नलिन है। (फाइल)

निम्रता निकी रंधावा हेली ने 1996 में माइकल हेली से शादी की थी। इस कपल के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम रेना और बेटे का नाम नलिन है। (फाइल)

बाइडेन की पत्नी भड़क गईं थीं

  • प्रेसिडेंट जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन हेली के इस सुझाव पर बिफर गईं थीं। उन्होंने कहा थीं- निकी फिजूल बातें और बकवास कर रही हैं। जिल ने कहा था- ये फिजूल और बकवास बातें हैं। 80 साल की उम्र में मेरे पति अमेरिका के कमांडर इन चीफ हैं। वो पोलैंड से यूक्रेन तक ट्रेन में गए और वहां जंग के हालात में वहां के प्रेसिडेंट जेलेंस्की से मिले। ये साबित करता है कि उनमें कितना स्टेमिना है।
  • जिल ने आगे कहा- वो 9 घंटे काम करते हैं। और ये भी देखिए कि 2024 में उनको चैलेंज करने का दावा कर रहे डोनाल्ड ट्रम्प की उम्र कितनी है? वो भी 77 साल के हैं। 51 साल की निक्की को प्रेसिडेंट का काम देखना चाहिए, उम्र नहीं।
  • पिछला चुनाव हारने के बावजूद रिपब्लिकन पार्टी में ट्रम्प का दबदबा और लोकप्रियता कायम है और बहुत मुमकिन है कि 2024 में वो ही रिपब्लिकन पार्टी के प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनें। 2018 में भी कयास थे कि निकी इलेक्शन लड़ेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 2020 में कहा गया कि उन्हें माइक पेन्स की जगह वाइस प्रेसिडेंट बनाया जा सकता है। बहरहाल, ये भी नहीं हो सका।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *