गंजारी क्रिकेट स्टेडियम: सचिन, कपिलदेव और गावस्कर से मिलेंगे स्कूलों के छात्र, स्टेडियम के लिए सुझाया ये नाम


Ganjari Cricket Stadium School students will meet Sachin, Kapildev and sunil Gavaskar

सचिन, कपिलदेव और गावस्कर से मिलेंगे स्कूलों के छात्र
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे। दोपहर में पीएम गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां भाजपा महिला मोर्चा, महिला जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध वर्ग की महिलाएं पीएम का भव्य स्वागत करेंगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी के लिए 23 सितंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों पर सीएम योगी उनके साथ रहेंगे।

यह भी पढ़ें- वाराणसी: दशाश्वमेध घाट पर विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती का स्थान बदला, बढ़ते जलस्तर के कारण लिया गया फैसला

सचिन, कपिलदेव और गावस्कर से मिलेंगे छात्र

गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी भी शिरकत करेंगे। उन्हें कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे नामचीन खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलेगा। सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि गंजारी क्षेत्र के पांच किमी के 13 विद्यालयों के 1500 विद्यार्थी स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्हें शुक्रवार को टी शर्ट दी जाएगी। ताकि वे अलग लुक में दिखें। 

स्टेडियम का नाम राजनारायण के नाम पर करने की मांग

कल्लीपुर गांव स्थित लोक बंधु राजनारायण के ज्येष्ठ पुत्र राधेमोहन सिंह के निवास स्थल पर गुरुवार को बैठक हुई। इसमें क्षेत्रवासियों ने प्रधानमंत्री से मांग की कि मोती कोट गंजारी में जन्म लेने वाले लोक बंधु राज नारायण के नाम से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का नामकरण किया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *