![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240128095933285.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
चूरू : गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर उज्जवल उत्थान फाउंडेशन की ओर से संस्थापक अजय गोयल व सुमित गुर्जर ने जरूररतंद परिवारों को राशन वितरण किया तथा असहाय व फुटपाथ पर गुजर -बसर करने वालों को फूड पैकेट वितरित किए। संस्थापक अजय गोयल ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करना हमारा सामाजिक एवं नैतिक दायित्व बनता है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हुए हमें जरूरतमंदों को समाज की मुख्य धारा में लाने का संकल्प लेना चाहिए। हमें समाज के प्रत्येक वर्ग की समृद्धि की कामना करनी चाहिए। संस्थान का उद्देश्य गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण कर सहयोग करना है। इस दौरान करतार पूनिया, आशीष पारीक, संजय गुर्जर, अमित गुर्जर, सौरभ चाहर सहित अन्य उपस्थित रहे।