जहानाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्थानीय वरीय मनोरंजन भवनसह पेंशनर भवन में रविवारको पेंशनर कार्य समिति कीबैठक का आयोजन परशुरामशर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में यह तय कियागया कि 75 वां गणतंत्रदिवस 26 जनवरी के अवसरपर वरीय नागरिक संघ केअध्यक्ष अंबिका शर्मा द्वाराझंडोत्तोलन किया जाएगा।सभी पेंशनर्स समाज के लोगोंको वरीय मनोरंजन भवन मेंआमंत्रित किया गया। पेंशनरसमाज के जिला सचिवबैजनाथ प्रसाद शर्मा ने कहाकि 20 दिसंबर को आयोजितपेंशन दिवस पर अनुमंडलपदाधिकारी अविनाश कुमारएवं स्टेट बैंक आफ इंडियाके महाप्रबंधक शक्ति कुमारद्वारा किया गया सहयोग केलिए पेंशनर समाज आभारीहै। पेंशन दिवस पर इन लोगोंने आकर सेवानिवृत्ति पेंशनरोंको उत्साहित एवं प्रोत्साहितकरने के साथ ही दीर्घायु होनेकी कामना की। बैठक मेंपेंशनर समाज के सदस्यनाथुन शर्मा एवं मदन मोहनशर्मा के आकस्मिक निधन परदो मिनट का मौन रखकरशोक व्यक्त करते हुए उनकीआत्मा की शांति के लिएईश्वर से प्रार्थना की गई।