GuruGram News Network-ऑटो को बुक करने के बाद बदमाशों ने ऑटो चालक से गनप्वाइंट पर सामान छीनने के साथ-साथ ऑटो लूटकर फरार हो गए।अभी तक ऑटो की बरामदगी और बदमाशों की गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है।पुलिस ने शिकायत पर डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से उत्तरप्रदेश गाजियाबाद के निवासी नबी अहमद ने दी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली के कश्मीरी गेट से सवारी लेकर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 इलाके में आया था। उसने ऑटो में 150 रुपए प्रति सवारी के अनुसार दिल्ली से गुरुग्राम लाने की तय की थी। आरोप है कि दिल्ली का ऑटो लेकर जब नबी अहमद गुरुग्राम के शंकर चौक अंडरपास के पास पहुंचा तो युवकों ने उसे हथियार के बल पर काबू कर लिया। मारपीट कर उससे नकदी व अन्य सामान छीना और उसे गोली मारने की धमकी देकर ऑटो लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया,ताकि बदमाशों के बारे में जानकारी मिली सके।जांच अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow Us